उन्नाव, नवम्बर 27 -- नवाबगंज। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रविवार रात एक ट्रक चालक के साथ दबंगों ने मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। अजगैन थाना क्षेत्र में नवाबगंज टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर आगे एक ढाबा के पास हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ट्रक चालक शिव दयाल सिंह, निवासी अमोहर थाना सिटीवन, जिला फजीलका (पंजाब) ने पुलिस में तहरीर देकर मामले में केस दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार वह रविवार रात लखनऊ से कानपुर की ओर अपने ट्रक से जा रहा था। तभी एक ढाबा के पास एक कार ने ओवरटेक करते हुए ट्रक में साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार लोग गाड़ी रोककर ट्रक चालक पर भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए उसके ट्रक के टायरों पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से भयभीत चालक ट्रक को पास स्थित ढाबे पर ले जाकर खड़ा कर दिय...