कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर दक्षिण। बाकरगंज में कार सवारों ने लोडर में टक्कर मार दी, विरोध पर उसे पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोरगुल सुन पत्नी और भतीजी आईं तो उन्हें कार से टक्कर मार कर फरार हो गए। बाबूपुरवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है, हालांकि आरोपितों का कुछ पता नहीं चल सका। बाबूपुरवा के बगाही टांसपोर्ट नगर निवासी पंकज सिंह ने तहरीर में बताया कि वह लोडर चालक हैं, गुरुवार को वह लोडर से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बाकरगंज चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। उन्होंने आरोपितों का विरोध किया तो कार सवारों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपित से बचकर वह किसी तरह से जान बचाकर भागा। इस दौरान कुछ ही दूरी पर उनकी पत्नी प्रीती यादव और भतीजी महिमा यादव खड़ी थीं, तो आरोपित कार चालक ने तेजी व लापरवाही ...