कन्नौज, नवम्बर 9 -- - मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी गिरफ्तार छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी कस्बे में शनिवार सुबह मकान के बाहर झाड़ू लगा रहे अधेड़ का कार सवार युवकों ने गाड़ी की तरफ ले जाने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और कार को घेरकर अधेड़ को छुड़ाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। दो कार सवार युवक मौके से फरार हो गए, जबकि गांव वालों ने एक युवक को पकड़ कर पिटाई कर कार क्षतिग्रस्त कर दी। थाना क्षेत्र के खड़िनी कस्बा निवासी खुशीराम पुत्र होरीलाल ने बताया शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मकान के बाहर वह झाड़ू लगा रहा था। उसी दौरान तीन कारों में सवार 15-16 से अधिक युवक आए और उसे कार की तरफ ले जाने लगे। खुशीराम की चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी पहुंचे तो दो कारों में सवार युवक जान से मारने की धमकी देते ...