पीलीभीत, जून 28 -- कार से बाइक टकरा जाने से नाराज कार सवार लोगों ने क्षय रोग अस्तपाल परिसर में पहुंचकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। कर्मचारियों ने सरकारी अभिलेख फाड़ने के साथ वहां खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकले। कर्मचारियों ने कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी है । मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के टनकपुर हाईवे पर स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में तैनात होम विजीटर राकेश चंद्र व एमके गौतम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि शनिवार को वह लोग टीम के साथ मरीजों का बलगम लेने के लिए निकले थे। दोपहर के समय सैंपल लेकर शुगर फैक्ट्री रोड से क्षय रोग केंद्र के लिए लौट रहे थे।...