झांसी, जुलाई 19 -- गुरसरांय (झांसी), संवाददाता। गुरसरांय क्षेत्र में शनिवार शाम कोटरा मार्ग पर स्थित गढ़बई गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने लखनऊ जा रहे कार सवारों को कुचल डाला। दर्दनाक हादसे में नोटरी के वरिष्ठ अधिवक्ता माधव प्रसाद शर्मा, उनके बेटे समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। मोहल्ला धनाई निवासी 70 वर्षीय माधव प्रसाद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता थे और नोटरी का काम देखते हैं। शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने बेटे 56 वर्षीय अधिवक्ता उपेंद्र उर्फ बबलू और एक मिलने वाले गांव धगवां निवासी सोनू के साथ लखनऊ किसी काम से जा रहे थे। कार उपेंद्र चला रहे थे। कोटरा मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से एक ओवरलोड ट्रक उनकी कार को कुचलता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए...