हापुड़, नवम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र में ग्राम सिखैड़ा में कार सवार दो युवकों की कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ितों को घर में खींच कर गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कंभोर जनपद बिजौर निवासी ललित कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह टाउन हाउस में नौकरी करता है। 26 नवंबर की रात को वह गांव सिखैड़ा में अपने दस्त के सात बारात में गया था। सिखेड़ा का रास्ता वह भूल गया। गांव सिखैड़ा चौपाल के पास एक कार आई। जिसमें दो महिलाएं और दो लोग सवार थे। कार सवारों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोपी पीड़ितों को जबरन घर के अंदर ले गए और मारपीट कर गाली गलौज कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह जान बचाकर मौके स...