लखनऊ, अक्टूबर 30 -- कल्याणपुर रिंग रोड पर घने बाजार में स्थित बीके मोटर्स सर्विस सेंटर एवं कार गोदाम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। ऑयल ड्रम, टायर और गाड़ियों के फ्यूल टैंक में ताबड़तोड़ विस्फोट हुए। इमारत के कांच चटक गए। धमाकों से इलाका गूंज उठा और धुआं करीब तीन किमी दूर तक दिखाई दे रहा था। दमकलकर्मियों ने आठ गाड़ियों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। अग्निकांड में छह कारें जल गईं। दो तो पूरी तरह से राख हो गईं। अग्निकांड के दौरान स्मोक सेंसर अलार्म नहीं बजा और न ही अग्निशमन उपकरण काम किए। सर्विस सेंटर में गुरुवार दोपहर कर्मचारी काम कर रहे थे। इस बीच पिछले हिस्से में स्थित गोदाम से आग की लपटें और धुआं निकलते देख वह चीख-पुकार करने लगे। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो एक तेज धमाका हुआ और आग की लपटें एकाएक विकराल ह...