पडरौना, जून 29 -- बड़हरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव बघपरना के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में दो दिन पूर्व घर से निकला युवक कार सहित नहर में डूब गया है। शनिवार की सुबह नौ बजे से एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर खोजबीन में जुटे हुए हैं। देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। हालांकि टीम ने कार के कुछ टूटे पार्ट को बाहर निकाला है। नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव पकड़ियार निवासी साहजाद अली (35)पुत्र सहामुद्दीन 26 जून की रात नौ बजे अपनी कार से घर पर बिना बताए निकल गया था। बड़े भाई आजाद के अनुसार रात्रि 12 तक घर वापस नहीं पहुंचा, तो पत्नी तमन्ना ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। शुक्रवार को दिन भर खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की स...