मधुबनी, सितम्बर 2 -- लौकही,निज संवाददाता। तीन लोगों को कार सहित अपहरण करने के मामले में नरहिया थाना पुलिस ने रविवार रात निर्मली थाना पुलिस के सहयोग से अपहरण कर ले जा रहे तीन लोग और कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण करने वाले सभी चारों अपराधि बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और तीन जिन्दा गोली को भी बरामद किया है। यह बरामदगी निर्मली थाना क्षेत्र के बेला से हुआ है। धराये बदमाशो में अंधरामठ थाना क्षेत्र के पिन्टू यादव,परमेश्वर उर्फ पेट्रोल यादव,रविन्द्र मंडल तथा राधे साह शामिल है। पुलिस के अनुसार कार से हिरपट्टी से लौकही जा रहे सुपौल के लालगंज थाना निवासी विकास कुमार,कुणाल कुमार व प्रदीप कुमार का अपराधियों ने कार समेत अपहरण कर लिया। 30 अगस्त की रात के करीब 11 बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली। इसी सूचना पर फ...