लखनऊ, सितम्बर 29 -- बाराबंकी के सफेदाबाद में सोमवार सुबह अर्टिगा कार सड़क किनारे ट्रक में घुस गई। हादसे में बलरामपुर के विश्रामपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका पुनीता श्रीवास्तव (44) की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर समेत कार सवार छह लोग चोटिल हो गए। जानकीपुरम के कल्याणपुर निवासी डॉ. प्रवीण माथुर के मुताबिक पत्नी पुनीता श्रीवास्तव (44) शनिवार को बलरामपुर से घर आई थी। सोमवार सुबह पुनीता को ड्यूटी पर जाना था। डॉ. प्रवीण सोमवार सुबह 5:30 बजे पत्नी पुनीता को कमता छोड़ने गए थे। कमता से वह टैक्सी अर्टिगा कार में बैठकर बलरामपुर जा रहीं थी। कार में पांच और सवारियां थी। डॉ. प्रवीण ने बताया कि सात बजे वह घर पर नाश्ता कर रहे थे। तभी लोहिया अस्पताल से फोन आया कि पुनीता हादसे में चोटिल हो गई हैं। उनका इलाज चल रहा है। भागकर वह अस्पताल पहुंचे तब तक पुन...