गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भाकियू के जिला उपाध्यक्ष द्वारा खरीदी गई नई गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के बाद भाकियू कार्यकर्ता गाड़ी बदलने की मांग को लेकर तीन दिन से मेरठ रोड स्थित गाड़ी के शोरूम पर धरनारत हैं। बुधवार को किसानों का आंदोलन तेज होने पर सिहानी गेट पुलिस ने भाकियू जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत छह से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। शाहपुर बम्हैटा निवासी महेश यादव भाकियू के जिला उपाध्यक्ष हैं। महेश यादव ने बताया कि 18 अक्तूबर को उन्होंने गाड़ी खरीदी थी। एक नवंबर को वह गाड़ी लेकर नोएडा गए तो उसके इंजन से मोबिल ऑयल लीक होने की जानकारी लगी। उन्होंने शोरूम पर शिकायत की। मैकेनिक उनकी गाड़ी को ठीक करने के लिए शोरूम पर ले गए, लेकिन वह ठीक नहीं हो सकी। बताया गया कि गाड़ी का इंजन और गियर बॉक्स खोलकर ठीक कर...