फिरोजाबाद, जनवरी 16 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में शुक्रवार अपराह्न कार और मोपेड की भिड़ंत हो गई। जिसमें मोपेड सवार वृद्ध की मौत हो गई। मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी 71 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र मकान सिंह शुक्रवार को अपनी मोपेड पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। वह थाना सिरसागंज क्षेत्र के बांके बिहारी होटल के समीप पहुंचे ही थे तभी तेज गति से आ रही एक कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे विक्की एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में विक्की पर सवार वृद्ध की की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...