सासाराम, अप्रैल 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर कोल डिपो के समीप शनिवार की सुबह तेज गति से आ रहे एक लक्जरी कार ने एक बाइक में जबरजस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक ग्रामीण चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक कार में फंस गई व भागने के चक्कर में कार चालक ने बाइक को 500 मीटर तक घसीटता रहा। उसके बाद कार छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 54 वर्षीय डॉ. ​रविंद्र सिंह के रूप में की गई है। मृतक डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौवाखोच गांव निवासी स्वर्गीय बंधू सिंह का पुत्र है। वह एक ग्रामीण चिकित्सक थे। तेंदुआ बोरिंग के समीप अपनी नतनी के नाम पर अंशीका मेडिकल एंड क्लिनिक चलात...