पाकुड़, नवम्बर 25 -- हिरणपुर। हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रानीपुर मोड़ के पास मंगलवार को एक कार और बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति की पहचान अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा निवासी राजेश मड़ैया के रूप में हुई है। राजेश हिरणपुर से लौट कर अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर लाया गया। जहां चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में गहरी चोट आई थी। जिसके चलते आठ टांके लगाने पड़े। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद कार से उतरे चाल...