दुमका, सितम्बर 13 -- सरैयाहाट। एन एच -133 देवघर हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित कोरदाहा गांव के निकट एक कार व पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में कार सवार बाल बाल बच गए। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर सभी घायलों को एनएच के एंबुलेंस से इलाज हेतु सरैयाहाट सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। घायलों में गोड्डा के कुंदन साह (38), जसीडीह के बंटी कुमार (23), कोरदाहा गांव के ही बड़की मरांडी (62), गोड्डा के विवेक स्वरूप (34) शामिल है। घटना के संबंध में जानकारी मिली कि कोरदाहा गांव स्थित विद्यालय के समीप एक वाहन चालक द्वारा बस को ओवर टेक किया जा रहा था। तभी सामने से आ रही दूसरे वाहन से भिड़ंत हो गई। इस दौरान कोरदाहा गांव की एक वृद्...