अमरोहा, अगस्त 4 -- शादी के अगले दिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये और कार दिलाने की मांग करने लगे। विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप भी लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में पति व सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला शहर के एक मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने 20 फरवरी 2025 को अपनी बेटी की शादी शहर निवासी एक युवक के साथ की थी। हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर बेटी को विदा किया था। आरोप है कि दहेज का सामान ससुराल पक्ष के लोगों की नजर में नहीं आया और अगले दिन से विवाहिता को कम दहेज लाने के ताने देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते थे तथा मायके से पांच लाख रुपये नकद व कार दिलाने का दबाव बनाते थे। शुरुआत में घर बसा...