अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- खैर, संवाददाता। दहेज में कार व दो लाख रुपया ना लाने पर ससुरालीजनों ने मायके पक्ष के लोगों के सामने ही विवाहिता से मारपीट की तथा घर से निकाल दिया। पीडित ने कार्यवाही के लिए एसएसपी से गुहार लगाई थी। उसरम निवासी जगदीश ने अपनी पुत्री सपना की शादी पांच मई 2023 को थाना खैर के गांव धर्मपुर निवासी विमल कुमार के साथ समुचित दान दहेज देकर व दस लाख रुपया खर्च करके की थी। दान दहेज से ससुरालीजन खुश नही थे तथा विभिन्न तरीके से मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करते थे। पांच सितम्बर को देवर बदनीयति से छेड़खानी का प्रयास किया। शिकायत पर ससुरालीजनों ने कमरे में बंद कर दिया। शिकायत पर देखने आए परिजनों से भी अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट करते हुए कार व दो लाख रुपये लाने की कहकर घर से निकाल दिया। मामले में कार्यवाही के लिए पीडिता ने एसएसपी कार्या...