सासाराम, फरवरी 26 -- चेनारी ,एक संवाददाता। चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे 67 पर बुधवार को कर्णपुरा गांव के पास गुप्ताधाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और डंपर में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है। सभी घायल कैमूर जिले के कुदरा बाजार के निवासी हैं। घायलों में प्रदीप सेठ का 25 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार सोनी, राजेश्वर प्रजापति का 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, राम सुरेश पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार पांडेय, विनोद कुमार तिवारी का 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व एक अज्ञात युवक शामिल हैं। रोहित कुमार और अज्ञात युवक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कुदरा के सभी युवक मंगलवार क...