बगहा, फरवरी 11 -- लौरिया (पश्चिम चंपारण), एक संवाददाता। एनएच-727 के लौरिया-बेतिया पथ पर मंगुराहा चौक के समीप सोमवार शाम टेंपो व कार के बीच टक्कर में ऑटो सवार महिला रंभा खातून (52) समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। रंभा की मौत मौके पर ही हो गई जबकि मुन्ना खान (35) ने जीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रंभा लौरिया नगर पंचायत के मरहिया के सत्य मियां की पत्नी थी। वहीं, मुन्ना खान योगापट्टी के डुमरी बाजार के मनीर खान का पुत्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लौरिया पीएचसी पहुंचाया। वहां महिला को मृत घोषित कर डॉक्टरों ने बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार व टेंपो को जब्त कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम क...