कन्नौज, मई 13 -- गुरसहायगंज। कार व ऑटो की टक्कर से दंपति समेत सात लोग घायल हो गए। ऑटो चालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम इनायत पुर निवासी खलील खां ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि रविवार को उसका पुत्र जुबैर ऑटो में सवारियां लेकर गुरसहायगंज से कन्नौज जा रहा था। सफीपुर जफ्ती के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के अज्ञात चालक ने अचानक बिना किसी संकेत के अपनी कार को पेट्रोल पंप साइड में मोड दिया। जिससे उसके पुत्र का ऑटो कार से टकरा गया। कार की टक्कर से ऑटो में बैठी थाना ठठिया के ग्राम वाकी निवासी रिंकी व उसके पति राम निवास, विशुन गढ़ निवासी अंकित पुत्र श्रीनिवास, फर्रुखाबाद जनपद के सलेमपुर निवासी सुदामा देवी पत्नी ओम ओंकार व पूनम पत्नी प्रमोद, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिखान...