गिरडीह, नवम्बर 16 -- बेंगाबाद। बकरी पालक अब सावधान हो जाएं। इन दिनों एक सक्रिय गिरोह द्वारा दिनदहाड़े कार से बकरे की चोरी की जा रही है। सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर इस घटना का साक्षी बना है। यह मामला छोटकी खरगडीहा गोशाला मंदिर परिसर से जुड़ा हुआ है। सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से बकरी चोरी करते हुए सीसी कैमरा में तस्वीर कैद हुई है। बकरा चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी निवर्तमान मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा द्वारा वायरल किया गया है। जिससे बकरा चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना 11 नवंबर की दोपहर की बताई जा रही है। गोशाला मंदिर परिसर के दोनों ओर मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय खुला हुआ था। उस रास्ते में लोगों का आना जाना भी हो रहा था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की एक कार गोशाला मंदिर परिसर से सटाकर पार्किंग ...