नोएडा, अक्टूबर 11 -- सवा दो रुपये आरोपियों ने कार मालिक को नहीं दिए अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुरानी कार खरीदकर सवा दो लाख रुपये बकाया न देने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक डेरीन कामबख्शपुर गांव के रहने शिवम शर्मा ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले एक कार डीलर शिवम चौधरी का उनके पास फोन आया। उसने पीड़ित की पुरानी कार को बिकवाने के लिए कहा। आरोपी शिवम चौधरी पीड़ित के पास शहजाद अली और कामरान को लेकर पहुंचा। कार कामरान को खरीदनी थी। पीड़ित और कामरान के बीच 405000 में सौदा तय हुआ। इस दौरान कामरान ने पीड़ित के खाते में 1,80000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाकी सवा दो लाख रुपये दो महीने बाद देना तय हुआ। आरो...