हरदोई, नवम्बर 19 -- पाली। पांच वर्ष पूर्व बिक्री की गई कार के रुपये नही देने का आरोप लगाकर एक युवक ने कार खरीददार पर जान से मारने की धमकी देने और विक्रय धनराशि नही देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कस्बा के मोहल्ला पटियानीम निवासी विकास कुमार ने दी तहरीर में बताया कि 15 जून 2020 को उसने अपनी कार नीलू उर्फ विमल कुमार निवासी गांव बिल्सरी थाना पचदेवरा को तीन लाख में बिक्री की थी। नगद धनराशि के रुपये में 50 हजार मिले थे। शेष ढाई लाख रुपये आठ माह में देने का वादा विमल किशोर ने किया था। जिसका नोटरी/ शपथ पत्र के माध्यम से समझौता हुआ था। बकाया अदायगी में विपक्षी ने 1 लाख 30 हजार रुपये दिए। उसके बाद रुपये देना बंद कर दिया। आरोप लगाया कि बांकी रुपया 1 लाख 20 हजार मांगने पर नीलू उर्फ विमल किशोर ने रुपये देने से इनकार...