हापुड़, अगस्त 3 -- किराए पर एक महीने के लिए दिल्ली की कंपनी से कार किराए पर लेने की कॉल पर मेरठ आए कंपनी मालिक से दो बदमाशों ने गुरुवार की रात को अपहरण करने के बाद कार लूट ली थी। इस वारदात को हुए 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। वहीं कार स्वामी ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में दिन रात लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टेस्ट ड्राइवर के बहाने तमंचे के बल पर दो बदमाश दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से कार लूटकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया गया कि वह टूरिस्ट लोगों को कार किराए पर देने की कंपनी चलाता है। 31 जुलाई की देर शाम उसके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह एक महीने...