फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर।कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर चार मई की रात कार लूट कर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने रविवार भोर पहर सुल्तानपुर घोष थाना के नौबस्ता पुल के पास से मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। तीसरे को पुलिस टीमों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाशों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। लूटकांड में शामिल चौथा आरोपी फरार बताया जा रहा है। एसपी अनूप कुमार ने बताया कि लूटकांड से संबंधित बदमाशों के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि लूटी गई कार के साथ बदमाश बेचने जा रहे हैं। इसी सूचना पर एसओजी, सर्विलांस, थरियांव, हथगाम और सुल्तानपुर घोष पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन चेंकिग शुरु की। नौबस्ता प...