बाराबंकी, फरवरी 14 -- रामसनेहीघाट। विवाह समारोह से वापस लौट रहे कार सवार तीन लोगों को कोटवा सड़क के निकट रोक दूसरी कार पर सवार दबंगों ने ओवर टेक करके रोक लिया। दबंगों ने कार सवार लोगों को जमकर पीटा और उनके पास से मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बाराबंकी मुख्यालय के महर्षि नगर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार वर्मा ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में राजेश ने कहा है कि वह बुधवार की देर रात करीब 11 बजे एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने दोस्त दीपक व धर्मेश के साथ वापस कार से लौट रहा था। वह कार लेकर कोटवा सड़क के पास पहुंचा था कि पीछे से एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। हम लोग कार से उतरक...