गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में कार रिपेयरिंग वर्कशाप से बैटरी चुराने वाले चोर व उसके साथी को वर्कशाप मालिक ने लोगों की सहायता से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। चोर के साथी की दुकान से वर्कशाप से चुराई गई बैटरी बरामद हुई है। पुलिस ने चोर व उसके साथी को जेल भेज दिया है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की शरद सिटी कॉलोनी में दिल्ली तुकमीरपुर निवासी ललित कुमार की कार रिपेयरिंग की वर्कशाप है। उन्होंने बताया कि 23 व 24 अक्तूबर की रात में वर्कशाप से बैटरी चोरी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे लगावाए। पांच नवंबर को दिन में करीब साढ़े तीन बजे एक चोर वर्कशाप से बैटरी चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वह चोर का पीछा करते हुए रामपार्क कॉलोनी के पास पहुंचे, जहां आरोपी उन्हें ई रिक्शा चलाता हुआ मिल गया। उन्होंने लोगों की सहायता ...