संभल, अप्रैल 17 -- आज के इस तेज़ी से बदलते दौर में कार मैकेनिकों को नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अत्याधुनिक तकनीकों और फीचर्स से लैस गाड़ियां बाजार में उतार रही हैं। वहीं दूसरी ओर पारंपरिक कार मैकेनिकों के लिए इन गाड़ियों की मरम्मत करना आसान नहीं रह गया है। प्रशिक्षण न मिलने की वजह से क्षेत्र के 300 से अधिक मैकेनिकों को गाड़ियों की मरम्मत करने में परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से मैकेनिकों के साथ वाहन स्वामियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार मैकेनिकों की चुनौतियां दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। क्योकि सभी कंपनियां आज के इस आधुनिक दौर में नये नये मॉडल बाजार में उतार रही हैं। ऐसी गाड़ियों में सेंसर, ऑटोमैटिक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट जैसी आधुनिक तकनीकें होती है। जिन्हें सम...