नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- सिद्धार्थ मल्होत्रा भड़क गए। दरअसल, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं। ऐसे में बुधवार के दिन सिद्धार्थ उनके साथ रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे। सिद्धार्थ ने हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद कियारा को कार मैं बैठाया और खुद दूसरी तरफ बैठने चले गए। पपराजी ने कार को चारों ओर से घेर लिया। कियारा के पास चले गए और उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। ऐसे में सिद्धार्थ भड़क गए।भड़के सिद्धार्थ, पपराजी पर चिल्लाया सिद्धार्थ ने गुस्से में कहा, "तुम लोग ये क्या कर रहे हो। एक सेकंड, पीछे हटो, पीछे हटो! अपना तरीका ठीक करो यार।" जब पपराजी पीछे नहीं हटे तब सिद्धार्थ बोले, "तुम चाहते हो कि मैं अभी गुस्सा हो जाऊं? एक सेकंड, बॉस, क्या? हटो पीछे!"यहां देखिए कियारा के बेबी बंप की तस्वीरें कियारा के बेबी बंप की तस्वीरें सामने ...