संवाददाता, अगस्त 17 -- कानपुर में जाम ने एक और महिला की जान ले ली। पत्नी को हार्टअटैक आने के बाद कार से कॉर्डियोलॉजी लेकर जा रहा पति जाम में ऐसा फंसा कि पहुंचने में 45 मिनट लग गए। पत्नी कार में तड़पती रही। पति जाम के आगे बेबस हो गया। जब वह कॉर्डियोलॉजी पहुंचा, तब तक पत्नी के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। ट्रैफिक व्यवस्था में भारी लापरवाही के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गोविंदनगर के दबौली निवासी सोनू गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात उनकी 32 वर्षीया पत्नी बरखा गुप्ता को हार्ट अटैक पड़ा था। हालत बिगड़ते ही वह कार से पत्नी को लेकर कॉर्डियोलॉजी के लिए निकले। शास्त्री चौक से विजयनगर तक मेट्रो के निर्माण कार्यों की वजह से जाम लगा था। किसी तरह वह दादानगर पुल उतर कर फजलगंज फायर ब्रिगेड से गड़रियन पुरवा की ओर जाने व...