बाराबंकी, अक्टूबर 28 -- निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर बनौगा गांव में सोमवार की सुबह घरेलू सिलेंडर से कारों में गैस रिफिलिंग करते समय आग भड़क उठी। आग की लपटों ने दोनों कारों को चपेट में ले लिया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद से आरोपी फरार हैं। आग में झुलसे दोनों लोगों को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुर्सी कोतवाली के अनवारी गांव निवासी पप्पू और महमूदपुर गांव निवासी राम सिंह सोमवार को महमूदपुर बनौगा गांव नि वासी मंजू (40) पत्नी दिनेश के घर के पास पेड़ के नीचे खड़ी दो मारुति वैन में घरेलू सिलेंडर से गैस भर रहे थे। तभी अचानक गैस लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते दोनों कारें आग की...