बरेली, जनवरी 24 -- पुलिस की जांच में सामने आया है कि विमल ने एक दोस्त के साथ पूजा की हत्या की और फिर उसकी मदद से ही शव को रिठौरा के पास नहर किनारे दफन कर दिया। पूजा का मोबाइल उसने तीन दिन तक अपने पास रखा और दिल्ली व पीलीभीत जाकर गुमराह करने के लिए उससे मैसेज किए, ताकि वह शक के घेरे में न आए। मगर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से वह पकड़ गया। पूछताछ में विमल ने बताया कि 12 जनवरी को पूजा दोपहर करीब दो बजे घर से निकली थी। बिचपुरी में एक लॉन के पास खड़ी कराकर वह उसे रामगंगानगर लेकर गया। वहां पूजा कार ड्राइव करने लगी और वह उसमें बैठकर वह बीयर पीते हुए अपने 20-30 हजार रुपयों की मांग करने लगा। इसी दौरान पूजा ने दो-तीन जगह टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ तो पूजा गालियां देने लगी। कुछ देर बाद पूजा टायलेट के लिए कार से उ...