बदायूं, मई 11 -- कछला चौकी पुलिस ने कछला-शाहबाद मार्ग पर दहेमूं के समीप कार में शराब बेचते हुए दिल्ली के युवक को गिरफ्तार किया है। कार में हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की बोतलें, हाफ और क्वार्टर बरामद कीं। कछला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने बताया कि वह बीती देर रात वितरोई तिराहा के पास रोड गश्त पर थे। उसी समय बिसौली रोड पर दहेमूं के रास्ते पर एक कार दिखाई दी। पास जाकर देखा तो कार में बैठा युवक सहम गया। कार में रखी पेटी से हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब की 42 बोतलें, 67 हाफ और 15 क्वार्टर बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र कालीचरन निवासी प्रेम नगर, किराड़ी सुलेमान नगर, दिल्ली बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...