नोएडा, मई 31 -- एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, दो को घेरेबंदी कर पकड़ा आरोपियों ने दो दिन पहले कंपनी के सीनियर एसोसिएट से लूटपाट की थी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटा दो कोतवाली पुलिस की शनिवार की सुबह परी चौक के समीप कार सवार लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इसके दो साथियों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ा। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरों ने दो दिन पहले कार में लिफ्ट देकर एक कंपनी के सीनियर एसोसिएट से लूटपाट की थी। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस शनिवार की सुबह परी चौक के पास एनआरआई कट पर जांच कर रही थी। तभी सामने से आ रही ईको कार आते दिखी। रूकने का ईशारा करने पर कार सवार वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश कार से नीचे उतरे और पुलिस टीम ...