मुरादाबाद, अगस्त 18 -- कार में लटका कर युवक को दूर तक ले जाने के आरोप में फंसे दारापुर के दो युवक ठाकुरद्वारा। उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के गांव में कार सवार चार युवकों द्वारा एक युवक से मारपीट करने और कार में लटका कर दूर तक ले जा कर अपहरण के प्रयास में दारापुर के दो युवकों सहित चार के खिलाफ मुकरमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड की जसपुर पुलिस को दी गई के तहरीर के अनुसार 15 अगस्त की शाम कार में सवार चार युवक जसपुर थाना क्षेत्र के गांव निवार मंडी में पहुंचे और हूटर बजाने लगे। गांव निवासी अंशुल चौहान ने हूटर बजाने का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हुए उसे कार में आधा खींच लिया और दूर तक ले गए। ग्रामीणो को पीछा करते देख आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ...