नई दिल्ली, मई 20 -- कार में सामान रखने के लिए बूट स्पेस जब कम होता है, तब कई लोग छत के ऊपर लगेज कैरियर या रूफ कैरियर लगवा लेते हैं। हालांकि, लोगों को इस बात का पता नहीं होता कि इसे लगवाना कानूनन सही होता या नहीं। इस स्टोर में हम आपको रूफ कैरियर से जुड़े नियमों के बारे में बता रहे हैं। अगर आपको इससे जुड़े नियमों के बारे में पता नहीं होगा तब आपका चालान भी कट सकता है। इसे लेकर मिनिमम 5000 रुपए तक का चालान किया जा सकता है। कई राज्यों में इसे लेकर अलग-अलग नियम हैं, चलिए इसके बारे में जानते हैं। दरअसल, प्राइवेट गाड़ी में रूफ कैरियर लगाने को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में बताया गया है। जब प्राइवेट व्हीकल पर इसे लगाया जाता है तब गाड़ी इनलीगल मॉडिफिकेशन में आ जाती है। दरअसल, रूफ कैरियर को लगाने के लिए गाड़ी में कुछ स्क्रू और नट का इस्तेमाल किया जाता है...