प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। पीपलगांव निवासी एक शिक्षक की कार से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गई। जबकि कार के अंदर दो लाख रुपये भी रखे थे, लेकिन वह चोरी नहीं हुए। एयरपोर्ट थाने की पुलिस मुकदमा दर्जकर रिवाल्वर की तलाश कर रही है। शाहा उर्फ पीपलगांव निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके भाई पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करते हैं। बीते 24 मई की रात अपनी कार आवास के पास खड़ी की थी। कार में ही शिक्षक जितेंद्र मिश्रा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर व दो लाख रुपये नकदी रखे थे, जबकि कार का दरवाजा लॉक करना भूल गए। देर रात किसी ने कार का दरवाजा खोलकर लाइसेंसी रिवाल्वर गायब कर दी। इसकी जानकारी होते ही जितेंद्र के होश उड़ गए। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...