गाज़ियाबाद, जनवरी 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। युवती के साथ कार में छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश और हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घूकना मोड़ निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह नियमित रूप से एक जिम में जाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम राहुल बताया। शुरुआत में सामान्य बातचीत के बाद राहुल ने उससे दोस्ती बढ़ाई और धीरे-धीरे नजदीकियां बनाने की कोशिश करने लगा। कुछ समय बाद उसने प्रेम का इजहार करते हुए बाहर घूमने-फिरने का दबाव बनाया, लेकिन उसने ने हर बार साफ मना कर दिया। आरोप है कि इसके बावजूद राहुल ने एक दिन उसे गाड़ी में बैठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसका वीडियो बनाने की ...