रुद्रपुर, फरवरी 15 -- काशीपुर। एक युवती ने दो युवकों पर कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ने उसकी वीडियो बना ली और कानूनी कार्रवाई करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में एक युवती ने कहा है कि काशीपुर में वह अपनी खाला के घर पर रहती है। उसकी खाला की देवरानी के लड़के ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि उसने ब्लैकमेल कर उसे अपने दोस्त के साथ में भी शारीरिक संबंध बनाने को विवश किया। 26 नवम्बर 2024 को उसे दलपतपुर जिला मुरादाबाद स्थित एक होटल में ले गया और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और निकाह का वादा किया। बाद में युवक ने निकाह करने से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ...