सहारनपुर, जुलाई 16 -- बिहारीगढ़ थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फ्लाइओवर के नीचे एक कार में उत्तराखंड पुलिस का सिपाही मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक मूलरूप से हरिद्वार का रहने वाला था और इन दिनों देहरादून पुलिस लाइन में तैनात था। सोमवार देर रात थाना बिहारीगढ़ इंस्पेक्टर जावेद खान पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फ्लाइओवर के नीचे एक कार खड़ी देखी। कार के शीशे से अंदर झांककर देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस को शुरुआत में लगा कि युवक बेहोश है। पुलिस ने युवक को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए फतेहपुर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकि...