रायपुर, सितम्बर 20 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को जांच के दौरान बड़ी रकम हाथ लगी है। रायपुर-दुर्ग जिला की सीमा से लगे कुम्हारी थाना क्षेत्र में दो स्कॉर्पियो वाहन से पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यह रकम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। महाराष्ट्र पासिंग दोनों गाड़ियों में कैश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। इतनी बड़ी रकम ले जाने संबंधी कोई वैध दस्तावेज भी नहीं है। इतना कैश देखकर पुलिस भी भौंचक रह गई। कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा नकदी को कार से जब्त किया गया है। दो वाहनों में चार लोग सवार थे। सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। कार सवार लोग इतनी बड़ी नकदी के बारे में कोई जानकार...