मुरादाबाद, अगस्त 7 -- थाना क्षेत्र के गणेशपुर ढेला नदी के पास एक कार में कुछ लोग भैंस का मांस लेकर जा रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए ढेला नदी मोड़ के पास से एक कार को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक कार छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मौके से कार से 150 किलो भैंस का मांस जब्त कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...