चित्रकूट, जुलाई 7 -- चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के अमान गांव में पिछले सप्ताह आग का गोला बनी कार के भीतर बरामद अधजले शव के मामले में नया मोड़ आया है। कार के अंदर से मिले अधजले शव को परिजन जिस सुनील सिंह निवासी एमपी के रीवा जिले के अमानपुर का बता रहे थे, वह सुनील जीवित मिला है। परिजनों ने अधजले शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया था। इसके चलते बेटे आयुष का डीएनए जांच के लिए सैंपल भी कराया था। लेकिन सुनील सिंह अब पुलिस के हाथ जिंदा लग गया है। उसे उसके एक रिश्तेदार के यहां से पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस अब इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है। क्योंकि सुनील सिंह के जिंदा मिलने के बाद कार में बरामद अधजला शव किसका है। इसकी जानकारी पुलिस जुटाने में जुटी है। थाना प्रभारी राजापुर प्रवीण सिंह ने बताया कि सुनील सिंह से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...