महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार की सुबह महराजगंज के फरेंदा रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने स्कूली मैजिक और कर में जोरदार टक्कर हो गई। संयोग अच्छा था कि स्कूली गाड़ी में बैठे किसी बच्चे को चोट नहीं लगी और कार सवार भी बाल-बाल बच गए। लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एक फाटक व शीशा टूटकर बिखर गया और साइड का एयरबैग खुल गया। शनिवार की सुबह शहर के एक निजी स्कूल की मैजिक गाड़ी 12 बच्चों को बिठाकर फरेंदा रोड से गुजर रही थी। स्टेट बैंक के सामने एक कार से गाड़ी की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना रहा कि मैजिक गाड़ी कार में ठोकर मार दी, जिससे कार के दाहिने ओर का फाटक बुरी तरह डैमेज हो गया और शीशा टूटकर बिखर गया। साइड में लगा एयरबैग खुल गया। लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की ...