नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- लाल किले के पास हुए धमाके की घटना की जांच में आशंका जताई जा रही है कि कार में बोनट के सहारे विस्फोटक को बांधा गया था। जांच में सीसीटीवी फुटेज एक-एक कर सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है कि कार जब बदरपुर से दिल्ली में एंट्री लेती है तो उसका बोनट सही सलामत था। जब कार सुनहरी मस्जिद के पास की पार्किंग से निकली तो बोनट ठीक से बंद नहीं था और उसे एक रस्सी के सहारे बांधा गया था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि बोनट में विस्फोटक रखा गया था, जिससे धमाका किया गया है। वही विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि पूरी तरह से यह बम तैयार नहीं रहा होगा, नहीं तो यह और भी ज्यादा नुकसान करता। बहरहाल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के आसपास से मंगलवार को कई सैंपल एकत्र किए हैं और इस विस्फोटक के लिए क्या-क्या सामान इस्तेमाल किया गया था, इसे ले...