उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। कार में बैठकर युवक ने तमंचे का प्रदर्शन करते हुए रील बनाया। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में युवक कार के अंदर बैठकर तमंचा लहराता और फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। युवक ने न केवल हथियार के साथ कई रील्स बनाई, बल्कि उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिवम यादव कार की फ्रंट सीट पर बैठा है। हाथ में तमंचा लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है। एक और वीडियो क्लिप में वह तमंचे से फायरिंग करता दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर इस तरह खुलेआम हथियार चलाने और उसका प्रचार करने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। कई लोगों ने इसे कानून व्यवस्था के लिए सीधी चुनौती बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मा...