हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- लालकुआं। हल्दूचौड़ के बच्ची नवाड़ गांव में मंगलवार देर शाम सड़क किनारे खड़ी कार में करीब एक घंटे तक युवक-युवती को बैठे देख ग्रामीण भड़क उठे। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को चौकी ले जाकर स्थिति संभाली। उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि युवक बहेड़ी निवासी है और रुद्रपुर में काम करता है, जबकि युवती अल्मोड़ा की रहने वाली है और रिश्तेदारी में हल्दूचौड़ आई हुई थी। दोनों की मित्रता सिडकुल क्षेत्र में हुई थी और वे कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसे गलत समझकर विरोध कर दिया। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया, वहीं युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...