मेरठ, सितम्बर 17 -- बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देकर गहने-नगदी चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कार, 25 हजार रुपये, चोरी के जेवरात और तमंचा-कारतूस बरामद किया है। आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई जिलों में 50 से अधिक घटनाओं को अंजाम देना कबूला है। सिकंदराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान ईको कार में सवार दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को पकड़ा। इनकी पहचान राजेंद्र सिकंदराबाद, अर्जुन किठौर, रीना पत्नी अमित निवासी जलालपुर खरखौदा और धोनी निवासी गेसूपुर के रूप में हुई। आरोपी राजेंद्र पर मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ आदि स्थानों पर 15, अर्जुन पर चार, रीना पर सात और धोनी उर्फ पारो पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर में 50 से...