पीलीभीत, फरवरी 24 -- पीलीभीत,संवाददाता। बरेली जिले के थाना भुता क्षेत्र के ग्राम सुनौरा मुरारपुर निवासी विक्रम सिंह पुत्र सरदूल सिंह ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह आयुर्वेदिक दवाईयो के कैम्प बरेली व पीलीभीत में लगाता है। 18 फरवरी को शाम छह बजे वह अमरिया में दवाईयों का कैम्प लगाकर पायल डोरमेटी स्टेशन रोड पर पहुचा। वहां उसने अपनी गाडी खड़ी की। तभी एक व्यक्ति आकर उसकी गाड़ी में बैठ गया। उसने उसको बातो में लेकर बहकाने की कोशिश की। बाद में दो अन्य लोग भी पीछे से आकर गाड़ी मैं बैठ गए। उन लोगो ने मुझे विश्वास में लेकर थोड़ी देर बाद अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से तीन अन्य लोग और बैठे थे। कुल छः लोग थे। उन्होने रास्ते में गुमराह करके उससे कहा कि रुपये दे दो। उसने उनकी बातों में आकर अपने बहनोई मनजीत सिंह से अपने...