शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- रोजा, संवाददाता। सुभाष चंद्र बोस चौकी के पास गुरुवार शाम को एक व्यक्ति कार में बेहोश मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक रोजा थाना क्षेत्र की लोक बिहार कॉलोनी निवासी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ गिरिजा शंकर थे। वह गुरुवार शाम करीब पांच बजे अपनी कार से सुभाष चौराहे से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रेती की ओर जाने वाली सड़क पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह कार में ड्राइवर सीट पर अचेत हो गए। उधर से गुजर रहे लोगों ने जब उन्हें बेसुध देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उन्हें रास्ते में अटैक पड़ा होगा।

ह...